गुरुग्राम, नौ नवंबर (भाषा) फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर शुक्रवार देर रात को एक कार के कूड़ा उठाने वाले डंपर से टकरा जाने से दो भाइयों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम-फरीदाबाद टोल प्लाजा के पास शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे कार के सड़क पर खड़े एक डंपर से टकरा जाने से यह दुर्घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि कार सवार फरीदाबाद के एसजीएम नगर निवासी राहुल (30) और उसके भाई कुलदीप (27) को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया जबकि घायल रजत (23) और सतेंद्र (28) का फरीदाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उसने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद डंपर चालक अपने वाहन के साथ मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत अब स्थिर है।
उसने बताया कि रजत की शिकायत पर डीएलएफ फेज-1 पुलिस थाने में डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
राहुल और कुलदीप फरीदाबाद के एनआईटी इलाके में कपड़े की दुकान चलाते थे।
भाषा योगेश धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.