scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशलूडो खेलने को लेकर हुए विवाद के चलते दो भाईयों ने मिलकर सहयात्री की पिटाई की

लूडो खेलने को लेकर हुए विवाद के चलते दो भाईयों ने मिलकर सहयात्री की पिटाई की

Text Size:

मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) मुंबई में एक उपनगरीय ट्रेन में बुधवार को लूडो खेलने को लेकर हुई बहस के बाद दो भाइयों ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना चर्चगेट जाने वाली लोकल ट्रेन में सुबह करीब 11.30 बजे हुई।

बोरीवली के सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘तीनों मोबाइल फोन पर लूडो गेम खेल रहे थे। खेल के दौरान, उनमें से एक ने दूसरे खिलाड़ी को अपनी कोहनी से धक्का दिया, जिससे उनके बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद जुड़वां भाइयों ने साथी यात्री को पीटना शुरू कर दिया।’’

ट्रेन के डिब्बे में से किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जांच के दौरान बोरीवली पुलिस ने पाया कि घटना में शामिल तीनों यात्री मुंबई महानगरीय क्षेत्र में स्थित नालासोपारा और भयंदर इलाकों के निवासी हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वे भयंदर से चर्चगेट की यात्रा कर रहे थे।’’

अधिकारी ने कहा कि बोरीवली जीआरपी ने उनकी पहचान कर ली है और उनके खिलाफ धारा 160 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments