नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) दिल्ली में पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग इलाके में अपने दोस्त से धन वसूलने की साजिश रचने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, इस सिलसिले में रोहित नागपाल (35) और उसके छोटे भाई सागर (30) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि भाइयों ने अपने व्यापार में भारी वित्तीय नुकसान उठाने के बाद बढ़ते कर्ज को चुकाने के लिए जबरन वसूली की योजना बनाई थी।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी रोहित ने कथित तौर पर 80 लाख रुपये का ऋण लिया था जिसे चुकाने में वह असमर्थ था।
पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया, ’13 मई को रोहित चौहान नामक व्यक्ति को उसके घर पर एक संदिग्ध कोरियर मिला, जिसमें उसकी पत्नी और बच्चे की तस्वीरें, कारतूस के दो खोखे और एक धमकी भरा पत्र था। पत्र में अमेरिकी डॉलर में भारी रकम मांगी गई थी और रकम न देने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी।’
धमकी से डरकर पीड़ित ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने कोरियर और उसमें भेजी गई सामग्रियों की गहन जांच की। पीड़ित के नजदीकी लोगों से भी पूछताछ की गई जिनमें रोहित नागपाल भी शामिल था।
पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘लगातार पूछताछ के बाद रोहित नागपाल ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि यह पूरी साजिश उसने और उसके छोटे भाई सागर ने मिलकर रची थी ताकि यह लगे कि यह किसी गैंग की धमकी है।’
उन्होंने बंदूक की एक दूकान से खाली कारतूस जुटाए और पीड़ित के परिवार की जानकारी इकट्ठा कर धमकी को विश्वसनीय बनाने की कोशिश की। दोनों ने एक स्कूटर से कोरियर की डिलीवरी की और मोबाइल व लैपटॉप के जरिये संपर्क बनाए रखा। पुलिस ने ये सभी उपकरण बरामद कर लिए हैं।
पुलिस के अनुसार, रोहित ने स्नातक तक की पढ़ाई की है और सागर ने बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन) की पढ़ाई की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और यह जांच की जा रही है कि क्या वे पहले भी इस तरह की किसी घटना में शामिल रहे हैं।
भाषा राखी माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.