scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशहमीरपुर में बेतवा नदी में नहाते वक्त दो लड़के डूबे

हमीरपुर में बेतवा नदी में नहाते वक्त दो लड़के डूबे

Text Size:

हमीरपुर (उप्र), 20 जुलाई (भाषा) हमीरपुर के जलालपुर क्षेत्र में रविवार को बेतवा नदी में नहाते समय डूबने से दो लड़कों की मौत हो गयी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आयुष तिवारी (19) और पार्थ सिंह (14) जलालपुर क्षेत्र के भेड़ी डांडा गांव में स्थित अपने ननिहाल आये थे।

उनके मुताबिक, वे दोनों अपने परिजन को बताये बगैर बेतवा नदी में नहाने गये थे और इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबकर मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने आयुष और पार्थ को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments