नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग इलाके की हैदरपुर नहर में दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मृतकों की पहचान अनिकेत (9) और कृष्ण कुमार (13) के रूप में हुई है, जो शालीमार बाग में आयुर्वेदिक अस्पताल के पास झुग्गियों में रहते थे।
पुलिस ने बताया कि लड़के रविवार दोपहर हैदरपुर नहर के पास गए थे, लेकिन दुर्घटनावश फिसलकर पानी में गिरे और डूब गए।
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में रात करीब 10.17 बजे पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) को फोन आया, जिसके बाद लड़कों को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, अनिकेत तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसके परिवार में उसके पिता और दो बड़े भाई हैं। कुमार के परिवार में उसके पिता, दो भाई और एक बहन हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘दोनों के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और घटना के समय वे काम पर गए हुए थे।’
जांचकर्ताओं ने कहा कि लड़के वयस्कों की निगरानी के बिना जलाशय के करीब चले गए थे और प्रथम दृष्टया यह दुर्घटनावश डूबने का मामला प्रतीत होता है।
अधिकारी ने बताया कि घटना के क्रम को समझने के लिए परिवारों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा सुमित मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.