मंगलुरु, 26 अप्रैल (भाषा) मंगलुरु से लगभग 50 किलोमीटर दूर पुत्तूर सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक चिकित्सक के साथ कथित तौर पर शुक्रवार को दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि आरोपियों की पहचान ज़ोहरा और उसके बेटे अब्दुल समद के रूप में हुई है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) डॉ. थिम्मैया एच आर ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर उस समय हुई जब अस्पताल की प्राशासनिक अधिकारी डॉ. आशाज्योति पुत्तूरया अस्पताल में नियमित दौरे पर थीं।
उन्होंने देखा कि आरोपियों सहित अनेक लोगों का एक समूह अस्पताल के नियमों का उल्लंघन करते हुए एक महिला मरीज से मिलने पहुंचा था। जब आशाज्योति ने आगंतुकों को अपनी संख्या सीमित करने और अस्पताल के दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी तो समूह के दो सदस्यों ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
गलत व्यवहार देखकर अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी जिनके निर्देश पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
थिम्मैया ने घटना की निंदा की और स्वास्थ्य अधिकारियों एवं चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा, ‘चिकित्सक और चिकित्सा कर्मचारी मरीजों की सेवा के लिए अथक प्रयास करते हैं और उनके साथ किसी भी प्रकार की धमकी या उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
इस घटना के बाद अस्पताल के चिकित्सा और गैर-चिकित्सा कर्मचारियों ने अचानक हड़ताल कर दी और सभी कामकाज ठप कर दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
भाषा, इन्दु शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.