scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशजम्मू हवाई अड्डे के तकनीकी एरिया में दो धमाके, 'कुछ लोग' घायल

जम्मू हवाई अड्डे के तकनीकी एरिया में दो धमाके, ‘कुछ लोग’ घायल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों धमाके हल्के स्तर के हैं. 'कुछ लोग' घायल हुए हैं. बम निरोधक दस्ता, कई सारे पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम, आईएएफ टीम मौके पर पहुंच गई है. 

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में रविवार रात को दो धमाकों की आवाजें सुनी गईं. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है. घटना किस तरह की है इसको लेकर अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट देर रात करीब सवा दो बजे हुए. पहले विस्फोट के कारण एक इमारत की छत ढह गई और दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ. इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों धमाके काफी हल्के स्तर के हैं. ‘कुछ लोग’ घायल हुए हैं, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं. बम निरोधक दस्ता, कई सारे पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम, आईएएफ टीम मौके पर पहुंच गई है.

सूत्र ने ग्रेनेड को बाहर से फेंके जाने की संभावना से इनकार किया है. जिस जगह पर धमाका हुआ है, वह बाहरी घेरे की दीवार से काफी दूर है और ग्रेनेड लांच क्षेत्र से बाहर हैं. हालांकि बाकी सभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है.

वहीं दूसरी तरफ एक आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के नरवाल एरिया से गिरफ्तार किया गया है, जिससे 5 किलो आईईडी बरामद किया गया है. तहकीकात जारी है. जम्मू और कश्मीर की पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

(दिप्रिंट के स्नेहेश एलेक्स फिलिप  के इनपुट्स के साथ)

share & View comments