गोंडा (उप्र), छह मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खोडारे थानाक्षेत्र में मंगलवार तड़के एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
खोंडारे थाने के ‘गौरा’ चौकी प्रभारी संजीव कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रंट निवासी विनोद कुमार (28) और रामकरन (40) मंगलवार तड़के करीब तीन बजे बलरामपुर जिले के रमवापुर गांव में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि रास्ते में रौतापुर मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों ने हेलमेट नहीं पहना था। राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
भाषा सं आनन्द अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.