गुवाहाटी, 15 नवंबर (भाषा) असम के करीमगंज जिले में दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर पड़ोशी देश (बांग्लादेश) के अधिकारियों को सौंप दिया गया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को एक पोस्ट में यह जानकारी साझा की।
शर्मा ने कहा, ‘बांग्लादेश से घुसपैठ के एक और प्रयास को विफल करते हुए करीमगंज में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो अवैध घुसपैठियों को पकड़कर वापस भेज दिया गया।’
कथित घुसपैठियों की पहचान जहांआरा बेगम और मसकंद अली के रूप में हुई है।
शर्मा ने कहा, ‘असम पुलिस की टीम चौबीसों घंटे सतर्क है ताकि किसी भी घुसपैठ के प्रयास को नाकाम किया जा सके।’
भाषा योगेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.