झांसी (उप्र) दो अप्रैल (भाषा) झांसी जिले की पुलिस ने उड़ीसा से पंजाब ले जाया जा रहा एक क्विंटल से अधिक अवैध गांजा बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये गांजे की कीमत 25 लाख रुपये आंकी गयी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लुधियाना के ईडब्ल्यूएस कालोनी के निवासी कृष्णा (34) तथा टिङारीखुर्द, लुधियाना के रहने वाले रणबीर (31) टाटा 407 ट्रक में छुपा कर 114 पैकेट में 113 किलोग्राम गांजा ले जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि यहां बड़ागांव थाना और पुलिस की विशेष टीम ने इन्हें चेकिंग के दौरान पारीक्षा के निकट पकड़ लिया।
सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर लुधियाना (पंजाब) जा रहे थे। पुलिस के अनुसार इसकी कीमत 25 लाख रुपये से अधिक है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियमम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया तथा पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.