नोएडा (उप्र), 16 फरवरी (भाषा) गौतम बुद्ध नगर जिले में बुधवार को एक महिला सफाई कर्मी को कथित रूप से पीटे जाने के मामले में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ठेके पर सफाई का काम करने वाली दलित महिला गीता ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बुधवार सुबह जब सदरपुर कॉलोनी में सफाई कर रही थी, तब बंटी शर्मा तथा शिवम शर्मा समेत कई लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसके लिए जातिसूचक शब्द कहे।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने बंटी तथा शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। शिवम पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस बीच, इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों सफाईकर्मियों ने बुधवार सुबह थाना सेक्टर 39 में विरोध प्रदर्शन किया। थाने में प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों के एक नेता ने कहा कि महिला सफाई कर्मी के साथ मारपीट की घटना के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही थी, जिससे आक्रोशित सैकड़ों सफाई कर्मियों ने बुधवार सुबह थाना सेक्टर 39 का घेराव किया। उसने कहा कि इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की।
भाषा सं मनीषा सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.