scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के नवी मुंबई में नाबालिग के अपहरण के मामले में दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में नाबालिग के अपहरण के मामले में दो गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 17 मई (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 15 वर्षीय किशोर का अपहरण करने और 12 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी 14 मई की रात को घणसोली स्थित किशोर के घर पहुंचे और पीड़ित के पिता से चार लाख रुपये के लेन-देन को लेकर बहस की।

कोपरखैरणे पुलिस थाना क्षेत्र के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कथित रूप से किशोर की पिटाई की और वे उसे कार में जबरन बैठाकर ले गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने किशोर को छोड़ने के बदले 12 लाख रुपये की मांग की।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के पिता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(2) (हत्या अथवा फिरौती के लिए अपहरण) के तहत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील बोडके ने बताया कि किशोर को कुछ ही घंटों में रबाले इलाके से सकुशल बचा लिया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस सिलसिले में पुलिस ने राज उदय भालेराव (32) और यश सतीश गरुड (26) को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं।

भाषा राखी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments