scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशगुरुग्राम में वाहन चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

गुरुग्राम में वाहन चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम (हरियाणा), 26 जनवरी (भाषा) गुरुग्राम पुलिस ने एक कार चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से वाहन बरामद किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को द्वारका एक्सप्रेसवे पर बजघेड़ा अंडरपास के पास कार को रोका जिस पर आगे की तरफ नंबर प्लेट नहीं लगी थी। आरोपियों ने पुलिस ने कहा कि गाड़ी चलाते समय गिर गई होगी। पुलिस के अनुसार, आरोपी वाहन के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने बताया कि कार का पंजीकरण हरियाणा में करवाया गया था लेकिन चेसिस की जांच करने पर पता चला कि वाहन का उत्तर प्रदेश में पंजीकृत हुआ था। आगे की जांच में पुलिस को पता चला कि वाहन के असली मालिक ने 21 जनवरी को दिल्ली की अपराध शाखा में वाहन चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने कथित तौर पर राजधानी के मॉडल टाउन पुलिस थानांतर्गत क्षेत्र से कार चुराई थी।

आरोपियों की पहचान दिल्ली के अलीपुर गांव निवासी रिजवान और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले मोहम्मद जानी के रूप में की गई है। सहायक पुलिस निरीक्षक मंजीत सिंह ने कहा, “हमने मामला दर्ज किया है और जांच कर रहे हैं।”

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments