सहारनपुर (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने टपरी जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक पर भारी लोहे का भारी दरवाजा फेंकने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जीआरपी की पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेता आशुतोष ने बताया कि दोनों को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद विधिक कार्यवाही के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया। उनके अनुसार दोनों की पहचान शेखपुरा के सोनू और वारिस के रूप में हुई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एक और दो जनवरी की दरम्यानी रात टपरी जंक्शन के देहरादून-हरिद्वार रेल मार्ग पर रात एक बजे लोहे का भारी दरवाजा पड़ा मिला था और रेलवे गेटमैन नवीन कुमार ने उसे हटाने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नही हो पाया था ।
उन्होंने बताया कि इस पर उसने रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए सबसे पहले इसी पटरी पर आने वाली आंनद विहार कोटद्वार एक्सप्रेस टेन नम्बर 14089 को रुकवाया और फिर लोको पायलट की मदद से इस भारी दरवाजे को हटवाने का काम किया ।
श्वेता ने बताया कि इस घटना के बाद से ही मामले की जांच की जा रही थी और जांच के बाद रेलवे पुलिस की टीम ने सोनू और वारिश नामक दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होंने बताया कि दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा है कि उन्होंने रेलवे पटरी के पास से ही लोहे का भारी दरवाजा चोरी किया था।
श्वेता के अनुसार दोनों ने कहा, ‘‘ जब हम लोहे के भारी दरवाजे को लेकर जा रहे थे तभी सामने से एक ट्रेन आती दिखाई दी जिस पर हमने पटरी पर ही उसे फेंक दिया और हम मौके से फरार हो गये ।’’
भाषा सं जफर नरेश राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.