scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशहत्या कर शव को नाले में फेंकने के मामले में दो गिरफ्तार

हत्या कर शव को नाले में फेंकने के मामले में दो गिरफ्तार

Text Size:

गाजियाबाद (उप्र), 21 मई (भाषा) गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंकने के आरोप में उसके दो दोस्तों को मंगलवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त ग्रामीण क्षेत्र विवेक चंद यादव ने यह बताया कि मोदीनगर इलाके में 15 मई को मेरठ निवासी दीन मोहम्मद (24) का शव बरामद हुआ था और इस मामले में उसके पिता अय्यूब ने 16 मई को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के दौरान शक होने पर पुलिस ने दीन मोहम्मद के दो दोस्तों ताज मोहम्मद (20) और पुनीत गोसाईं (20) को तिबड़ा गांव से गिरफ्तार किया ।

यादव के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या की वारदात में उनके दो और दोस्त निकित गुर्जर और तुषार भी शामिल थे। आरोपियों का कहना था कि क्षतिग्रस्त कार के नुकसान का बदला लेने के लिए चारों ने दीन मोहम्मद को सबक सिखाने की योजना बनाई थी।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया उन्होंने गुर्जर और तुषार की मदद से दीन मोहम्मद को कार में अगवा कर लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला। उनके अनुसार बाद में उन लोगों ने उसके शव को तिबरा गांव के नाले में फेंक दिया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी ताज मोहम्मद और पुनीत गोसाईं को जेल भेज दिया गया है, जबकि उनके दो साथी निकित गुज्जर और तुषार अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments