scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशठाणे में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के आरोप में दो गिरफ्तार

ठाणे में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के आरोप में दो गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, सात फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर गाली-गलौज और बदसलूकी करने के आरोप में सोमवार को दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, घटना रविवार मध्यरात्रि उस समय हुई, जब दोनों आरोपी, जिनकी उम्र 30 साल के आसपास है, यहां श्रीनगर पुलिस स्टेशन में अपनी कार से जुड़े एक हादसे के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराने आए थे।

अधिकारी ने बताया कि उसी समय एक दुपहिया वाहन मालिक भी इसी हादसे को लेकर शिकायत दर्ज कराने पहुंचा।

अधिकारियों के अनुसार, इसके बाद दोनों भाई दुपहिया मालिक को अपशब्द कहने लगे। उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने दोनों भाइयों को रोकने की कोशिश की तो वे उनके साथ भी कथित तौर पर गाली-गलौज और बदसलूकी करने लगे।

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने बाद में दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353 (किसी लोकसेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का उपयोग), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझ कर अपमान) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज कर लिया।

भाषा पारुल शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments