नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) ‘वर्क फ्रॉम होम’ वाली नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से कथित तौर पर 3.75 लाख रुपये ठगने और धनशोधन के जरिए पैसे को क्रिप्टोकरेंसी में बदलने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अहतीशाम (25) और मुकेश लूथरा (29) के रूप में हुई है, जो एक बड़ा साइबर धोखाधड़ी गिरोह चलाते थे और भोले-भाले पीड़ितों को लुभाने के लिए ऑनलाइन उत्पाद समीक्षा जैसी फर्जी अंशकालिक नौकरियों का झांसा देते थे।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने कहा, ‘‘शुरुआत में विश्वास जीतने के बाद पीड़ितों को ज्यादा पैसों का वादा करके ‘प्री-पेड’ काम करने के लिए कहा जाता था, जिससे उनका निवेश बढ़ता था और अंततः उन्हें आर्थिक नुकसान होता था।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.