scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशफर्जी मोबाइल ऐप के जरिये आईपीओ में निवेश का लालच देकर लोगों के ठगने के आरोप में दो गिरफ्तार

फर्जी मोबाइल ऐप के जरिये आईपीओ में निवेश का लालच देकर लोगों के ठगने के आरोप में दो गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम, 24 जुलाई (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर पुलिस ने फर्जी मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये आईपीओ में निवेश का लालच देकर लोगों को ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी शरद कांत मिश्रा (32) और यतिन कुमार (30) को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने सात जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे एक फर्जी ऐप के जरिये कंपनियों के आईपीओ में निवेश करने के लिए राजी किया और उसके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए।

अधिकारी के अनुसार, शिकायत के आधार पर साइबर अपराध (दक्षिण) पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि धोखाधड़ी से अर्जित राशि में से दो लाख रुपये उनसे जुड़ी एक फर्म के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिए गए।

सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियांशु दीवान ने कहा, ‘‘बाद में दोनों ने फर्म का बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को 30,000 रुपये में बेच दिया।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments