scorecardresearch
Tuesday, 11 March, 2025
होमदेशपाकिस्तान सुपर लीग मैच पर सट्टा लगाते दो गिरफ्तार

पाकिस्तान सुपर लीग मैच पर सट्टा लगाते दो गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 14 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने एक होटल के कमरे में छापेमारी कर दो लोगों को मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के क्रिकेट मैचों पर कथित रूप से सट्टा लगाते गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (अपराध शाखा इकाई एक) अनिल देशमुख ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने रविवार को होटल में छापेमारी की और पीएसएल के एक टी 20 मैच पर सट्टा लगाने वाले दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने पकड़े गये दोनों लोगों के पास से चार मोबाइल फोन, एक कैलकुलेटर और एक डायरी बरामद की है । देशमुख ने बताया कि दोनों की पहचान 56 वर्षीय दीपक ठक्कर और 48 वर्षीय जितेंद्र चंदे के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और महाराष्ट्र के जुआ विरोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments