कोलकाता, 23 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया में एक शिक्षक को शनिवार तड़के सार्वजनिक रूप से शराब पीने का विरोध करने पर कुछ युवकों के समूह ने कथित रूप से पीट दिया जिसके बाद इस घटना के सिलसिले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कमरहाटी नगरपालिका वार्ड संख्या 31 के अंतर्गत नंदनगर इलाके में यह घटना हुई, जिससे पड़ोस में तनाव फैल गया।
दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़ित की पहचान निरुपम पाल के रूप में हुई है, जो सुबह करीब छह बजे काली पूजा में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी उन्होंने सड़क किनारे चार युवकों और एक महिला को शराब पीते देखा। शिकायत के मुताबिक, जब पाल ने उन लोगों को ऐसा नहीं करने को कहा, तो उन्होंने कथित तौर पर उन (शिक्षक) पर हमला कर दिया।
पाल के चेहरे, आंख और छाती पर चोट पहुंची है। पाल ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीटा।
पाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने मुझे लात-घूंसे मारे, यहां तक कि मेरे चेहरे पर भी मारा। मेरी नाक और मुंह से खून बह रहा था। अगर स्थानीय लोग बीच-बचाव न करते, तो मेरी जान जा सकती थी।’’
सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर कई युवक, शिक्षक पर बार-बार हमला करते और लात-घूंसा चलाते दिखाई दे रहे हैं, जबकि शिक्षक खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है।
‘पीटीआई-भाषा’ स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
पाल ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है, क्योंकि उन्हें डर है कि वे उन्हें फिर से निशाना बना सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (युवको) ने मुझसे कहा कि तुम कौन होते हो हमें यह बताने वाले की क्या करना है और फिर वे मुझ पर हमला करने लगे। मुझे डर है कि वे भविष्य में भी मुझ पर हमला कर सकते हैं।’’
स्थानीय लोगों ने हमलावरों की तुरंत गिरफ़्तारी की भी मांग की है। एक निवासी ने कहा, ‘‘यहां ऐसी घटनाएं पहले कभी नहीं होती थीं। ऐसा लगता है कि आरोपी बाहरी लोग हैं। अगर एक शिक्षक को इस तरह पीटा जा सकता है, तो आम लोगों का क्या होगा? पुलिस को सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए।’’
पुलिस ने कहा कि उन्हें शिकायत मिल गई है और वे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।’’
भाषा राखी शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.