scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशदो सैन्यकर्मियों ने डिजाइन किया 'ऑपरेशन सिंदूर' का लोगो

दो सैन्यकर्मियों ने डिजाइन किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लोगो

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सरल एवं प्रतीकात्मक लोगो दो सैन्यकर्मियों द्वारा डिजाइन किया गया था। इस लोगो ने देश के करोड़ों लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में छह मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।

इसके कुछ ही समय बाद, भारतीय सेना के सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्टर के साथ एक मार्मिक संदेश प्रकाशित हुआ, जो अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की एक परिभाषित छवि बन गया है।

ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित भारतीय सेना की पत्रिका ‘बातचीत’ के नवीनतम संस्करण के अनुसार, इस निर्णायक सैन्य कार्रवाई का लोगो लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह द्वारा डिजाइन किया गया था।

सेना ने इस पत्रिका के अपने विशेष अंक में दोनों सैन्यकर्मियों की तस्वीरें लोगो के साथ साझा कीं।

सत्रह पृष्ठों वाली इस पत्रिका के आरंभिक भाग में पूरे पृष्ठ पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लोगो के साथ शीर्ष पर भारतीय सेना का प्रतीक चिह्न अंकित है।

भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments