बलिया (उप्र), 22 मई (भाषा) बलिया जिले में संचालित बाल विकास परियोजनाओं के तहत दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्तियों को अनियमितताओं के आरोप में निरस्त कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बृहस्पतिवार को बताया कि बाल विकास परियोजना, मनियर के ग्राम पंचायत चिटौनीय की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अन्नू शर्मा और नगरा बाल विकास परियोजना के ढेकवारी गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्ञानती देवी की नियुक्ति जांच के बाद बुधवार को निरस्त कर दी गई।
उन्होंने बताया कि अन्नू शर्मा की जिस केंद्र पर नियुक्ति हुई है, उस पर उसकी मां पहले से ही आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत हैं और ऐसे में यह नियुक्ति नियमानुसार मान्य नहीं है।
उनके मुताबिक, शिकायत प्राप्त होने पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) से जांच कराई गई, जिसमें आरोप सत्य पाए गए।
राज ने बताया कि इसी तरह ज्ञानती देवी की नियुक्ति की जांच में यह पाया गया कि इन्होंने अपनी आयु छुपाने के लिए हाईस्कूल का फर्जी प्रमाण पत्र संलग्न किया था और इसी आधार पर नियुक्ति निरस्त कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.