नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल में 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान हुई एक राजनीतिक हत्या के मामले में वांछित दो भगोड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान नूरशेद शेख (37) और अशरफ शेख (40) के रूप में हुई है, जिन्हें दिल्ली के आया नगर इलाके से पकड़ा गया।
पुलिस ने कहा कि दोनों 12 मई, 2024 को पूर्वी बर्धमान के केतुग्राम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व कार्यकर्ता मिंटू शेख की हत्या में शामिल थे।
पीड़ित पर अपने साथी नजरुल इस्लाम के साथ मोटरसाइकिल से सुबीपुर गांव से लौटते समय बम, गोलियों और चाकू से हमला किया गया था। मिंटू शेख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद भागने में सफल रहा।
केतुग्राम में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जबकि नूरशेद और अशरफ शेख सहित दस लोग फरार थे। बाद में पश्चिम बंगाल की एक अदालत ने दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया था।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.