scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमदेशगोड्डा में दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

गोड्डा में दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

गोड्डा, 17 जून (भाषा) झारखंड में गोड्डा जिले के राजाभीटा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर 16 जून 2022 के तहत ललमटिया थाना क्षेत्र के बड़ा धाना बिंदी गांव के जितेंद्र साह एवं राजू साह के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी आनंद मोहन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया जबकि पीड़िता की चिकित्सिकीय जांच करायी गयी है।

भाषा, सं, इन्दु राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments