scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशशाहजहांपुर में निर्मित, अर्द्धनिर्मित तमंचों के साथ लखनऊ और खीरी के दो आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर में निर्मित, अर्द्धनिर्मित तमंचों के साथ लखनऊ और खीरी के दो आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

शाहजहांपुर 21 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की लखनऊ इकाई ने शुक्रवार को शाहजहांपुर में तमंचा निर्माण करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में बने हुए और अर्द्धनिर्मित तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जनकारी दी ।

नगर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र के तहबरगंज में सरदार खां का एक ईंट भट्टा बंद पड़ा था जिसमें लखनऊ की एसटीएफ की सूचना पर उनके साथ थाना राम चंद्र मिशन पुलिस ने छापा मार कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने पांच बने तमंचे तथा बड़ी मात्रा में मशीनें तथा अर्द्धनिर्मित तमंचे के अलावा कच्चा माल बरामद किया है।

कुमार ने आरोपियों के हवाले से बताया कि चुनाव में मांग बढ़ने तथा पुलिस के भय से लखनऊ निवासी हरप्रीत ने इस क्षेत्र में बंद पड़े सुनसान इलाके के भट्टे को चुना और वहीं पर अपना अवैध शस्त्र का कारखाना स्थापित कर दिया।

आरोपियों ने बताया कि वह तमंचे तैयार करके एक बार में 10 शस्त्र बिक्री करते थे। पुलिस ने लखनऊ निवासी आरोपी हरप्रीत सिंह तथा लखीमपुर खीरी के हरपाल सिंह को गिरफ्तार करके आज जेल भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments