scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशपुरी के होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों को ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पुरी के होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों को ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

भुवनेश्वर, 21 जुलाई (भाषा) ओडिशा पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने पुरी में पर्यटकों को ठगने के लिए एक होटल की फर्जी वेबसाइट बनाने के आरोप में राजस्थान से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीआईडी द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि गिरफ्तार गिए गए लोगों की पहचान आमिर खान (24) और यूसुफ (27) के रूप में हुई है। इससे पहले, मामले के एक अन्य आरोपी अंशुमन शर्मा को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया गया था।

पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक की शिकायत के आधार पर दर्ज एक मामले में ये गिरफ्तारियां की गईं।

पुलिस के मुताबिक, ठगों ने पर्यटकों को अपने ठगी के जाल में फांसने के लिए एक फर्जी वेबसाइट बनाई और अपना मोबाइल नंबर भी दिया।

सीआईडी ने बताया कि उन्होंने होटल में ठहराने का झूठा आश्वासन दिया और पैसे ट्रांसफर करने के लिए ‘म्यूल बैंक खाते’ भी उपलब्ध कराए। हालांकि, होटल प्रशासन को बुकिंग की इसकी जरा भी भनक नहीं थी, अंततः उन्हें इससे संबंधित कई शिकायतें मिलीं।

‘म्यूल बैंक खाते’ ऐसे खाते होते हैं, जो किसी धोखाधड़ी या अवैध लेन-देन में इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन खाता किसी तीसरे व्यक्ति के नाम पर होता है।

बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की राजस्थान में अलवर की गोविंदगढ़ अदालत में पेशी के बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा लाया गया और बाद में विशेष अदालत में भेज दिया गया।

सीआईडी ने नागरिकों से फर्जी होटल बुकिंग वेबसाइटों से सावधान रहने की अपील की और साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने के लिए अज्ञात स्थानों पर आवास के लिए कोई भी बुकिंग करने से पहले हमेशा सत्यापन करने का आग्रह किया।

भाषा दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments