scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशबदल गया ट्विटर, अब X ने ली चिड़िया की जगह, एलन मस्क ने किया ऐलान

बदल गया ट्विटर, अब X ने ली चिड़िया की जगह, एलन मस्क ने किया ऐलान

मस्क ने ट्वीट कर कहा, " जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे. इससे पहले मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलने की जानकारी दी थी."

Text Size:

नई दिल्ली: ट्विटर का लोगो चिड़िया का नाम अब आधिकारिक तौर पर बदल कर X कर दिया गया है और ट्वीटर की साइट का नाम भी अब Twitter.com से X.com हो गया है.

सीईओ एलोन मस्क ने रविवार देर रात ट्वीट किया, “https://twitter.com/ अब X.com हो गया है.

मस्क ने ट्वीट कर कहा, ” जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे. इससे पहले मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलने की जानकारी दी थी.”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे.”

कुछ घंटों बाद, मस्क ने “X” लोगो की एक फोटो के साथ एक ट्वीट किया.

बता दें कि इससे पहले अप्रैल में कुछ घंटों के लिए मस्क ने ट्विटर लोगो को पक्षी से बदल कर डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के “डोग” मीम में बदल दिया था.

एलन मस्क ने भी अपने ट्विटर प्रोफाइल में भी एक्स का लोगो लगाया है. एलन मस्क ट्विटर को सुपर एप भी बना सकते हैं, जिसके बाद एक ही प्लेटफॉर्म पर कई तरह की सेवाएं मिलेंगी.

बता दें कि पिछले साल ट्विटर को अरबपति एलन मस्क ने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था. मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद उसमें कई बदलाव किए हैं.

ट्विटर पर पहले ब्लूटिक मुफ्त में दिया जाता था, लेकिन मस्क ने इसके लिए फीस लगा दी और ट्विटर पर अलग फीचर ट्विटर ब्लू लाया. ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने वाले यूज़र्स को ही अब ब्लूटिक मिलता है और उसके साथ ही एडिट बटन और लंबे मैसेज लिखने जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

इस बीच ट्विटर पर यूजर्स ने कई तरह के मीम और कॉमेंट्स में ट्विटर की चिड़िया को अलविदा कहा.

एक फोटो में देखा जा रहा है जिसमे ट्वीटर की चिड़िया रोते हुए बोल रही है कि, मुझे नौकरी से निकाल दिया गया है.

तो कही ट्वीटर कि चिड़िया को RIP बता रहें है.


यह भी पढ़ें: ‘मस्जिद समिति इलाहाबाद HC का करें रुख’, ज्ञानवापी परिसर में ASI के सर्वे पर SC की 26 जुलाई तक रोक


share & View comments