नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय का ट्विटर हैंडल बृहस्पतिवार को संभवत: कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया क्योंकि इस पर टेस्ला कंपनी के प्रमुख एलन मस्क की एक तस्वीर दिख रही थी। हालांकि इस हैंडल को दोपहर बाद बहाल कर दिया गया।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के ट्विटर हैंडल के 40,000 से अधिक फॉलोअर हैं। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने साइबर अपराध प्रकोष्ठ से संपर्क किया और अपना पासवर्ड बदल दिया। उन्होंने कहा कि हैकर ने कथित तौर पर कुछ ट्वीट के जवाब भी पोस्ट किए। हालांकि हैंडल से कुछ भी नया ट्वीट नहीं किया गया।
मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस घटना के बारे में पूछे जाने पर इसकी पुष्टि नहीं की और पीटीआई-भाषा से मंत्रालय की आधिकारिक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करने को कहा।
मंत्रालय राष्ट्रीय खाते, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मुद्रास्फीति सूचकांक सहित अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े प्रकाशित करता है।
यह महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आंकड़ ट्वीट करता है जिनका उपयोग नीति निर्माताओं और अधिकारियों द्वारा निर्णय लेने के लिए किया जाता है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर हैंडल को भी साइबर अपराधियों द्वारा कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था।
भाषा
अविनाश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.