scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशपिछले पांच सालों में मध्यप्रदेश में बीस नक्सली मारे गए, छह प्रमुख नक्सली गिरफ्तार: डीजीपी

पिछले पांच सालों में मध्यप्रदेश में बीस नक्सली मारे गए, छह प्रमुख नक्सली गिरफ्तार: डीजीपी

Text Size:

भोपाल, 18 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर सक्सेना ने सोमवार को कहा कि पिछले पांच सालों में प्रदेश में बीस नक्सलियों को मार गिराया गया है और छह प्रमुख नक्सली नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

सक्सेना का यह बयान बालाघाट में दुगलाई-कोडापार जंगल की पहाड़ियों में तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में ‘हॉक फोर्स’ के आरक्षक शिव कुमार शर्मा के गंभीर रूप से घायल होने के एक दिन बाद आया है।

‘हॉक फोर्स’ मध्यप्रदेश पुलिस की एक विशेष लड़ाकू इकाई है और इसे ज्यादातर बालाघाट में तैनात किया जाता है, जो राज्य का वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित एकमात्र जिला है।

डीजीपी सक्सेना दिन में बालाघाट पहुंचे, शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के यूनाइटेड अस्पताल में शर्मा से मुलाकात की।

उन्होंने कहा, ‘पिछले पांच सालों में सुरक्षा बलों ने 20 नक्सलियों को मार गिराया है और कुल 1.52 करोड़ रुपये के इनामी छह प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार किया है।’

डीजीपी ने यहां शर्मा के परिजनों से बात करते हुए कहा कि घायल पुलिसकर्मी को बेहतरीन इलाज मुहैया कराया जाएगा।

शर्मा के घायल होने की जानकारी रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी थी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि तलाशी अभियान के लिए पुलिस की 10 टीम मौके पर हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस महीने की शुरुआत में मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सशस्त्र माओवादियों के आने की आशंका को देखते हुए नक्सल प्रभावित बालाघाट क्षेत्र में तैनाती के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की दो अतिरिक्त बटालियनों को मंजूरी देने का केंद्र से अनुरोध किया था। वर्तमान में मध्यप्रदेश में सीआरपीएफ की तीन बटालियन तैनात हैं।

भाषा दिमो नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments