scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमदेशट्वीटडेक का उपयोग कर रहे यूजर्स को जल्द ही अकाउंट वेरिफाइड करवाने की जरूरत, 30 दिनों में होंगे बदलाव

ट्वीटडेक का उपयोग कर रहे यूजर्स को जल्द ही अकाउंट वेरिफाइड करवाने की जरूरत, 30 दिनों में होंगे बदलाव

ट्विटर सपोर्ट के एक ट्वीट के अनुसार, "30 दिनों में, यूजर्स को ट्वीटडेक के लिए वेरिफाइड होना होगा." ट्वीटडेक यूजर्स को एक आसान इंटरफ़ेस में कई टाइमलाइन देखने की सुविधा मिलेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: लगातार कुछ समय से ट्विटर पर काफी बदलाव हो रहे है इसी बीच ट्विटर ने ट्वीट कर जानकारी दी की ट्वीटडेक का उपयोग करने के लिए ट्विटर यूजर्स को जल्द ही वेरिफाइड करने की आवश्यकता होगी. सोशल मीडिया कंपनी ने एक ट्वीट में कहा कि यह बदलाव 30 दिनों में होगा.

ट्विटर सपोर्ट के एक ट्वीट के अनुसार, “30 दिनों में, यूजर्स को ट्वीटडेक के लिए वेरिफाइड होना होगा.” ट्वीटडेक यूजर्स को एक आसान इंटरफ़ेस में कई टाइमलाइन देखने की सुविधा मिलेगी.

इसमें ट्विटर से अधिकतम लाभ उठाने में मदद करने के लिए कई सुविधाएं शामिल हैं. कई ट्विटर खातों को चलाना, ट्वीट शेड्यूल करना, ट्वीट संग्रह बनाना और भी बहुत कुछ.

कंपनी ने ट्वीट कर कहा, “हमने अभी ट्वीटडेक का एक नया, बेहतर संस्करण लॉन्च किया है.” इसके बाद कंपनी ने नए ट्वीटडेस्क का एक लिंक साझा किया.

ट्वीट में आगे लिखा है.”ट्वीटडेक अब पूरा कंपोजर कार्यक्षमता, स्पेस, वीडियो डॉकिंग, पोल और बहुत कुछ दे रहा है. ट्वीटडेक में टीमों की कार्यक्षमता अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है और आने वाले हफ्तों में बहाल हो जाएगी.

इस बीच, डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम हेरफेर के चरम स्तर को संबोधित करने के लिए, ट्विटर ने उन पोस्टों की संख्या को अस्थायी रूप से सीमित कर दिया है जिन्हें उपयोगकर्ता प्रतिदिन पढ़ सकता है.

वेरिफाइड खाते अब प्रति दिन 6000 पोस्ट, जो खाते वेरिफाइड नहीं है वह प्रति दिन 600 पोस्ट और जो नए खाते बने है और वेरिफाइड नहीं है वह प्रति दिन 300 पोस्ट पढ़ सकेंगे.


यह भी पढ़ें: 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी विपक्षी पार्टियों की बैठक, कांग्रेस बोली- महाराष्ट्र संकट का असर नहीं


share & View comments