चेन्नई, 28 दिसंबर (भाषा) टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय रविवार को यहां हवाई अड्डे पर अपनी कार में बैठने की कोशिश करते समय गिर गए।
मलेशिया से लौटने के बाद भारी भीड़ से घिरे विजय निकास क्षेत्र की ओर बढ़े और कार में बैठने से कुछ क्षण पहले भीड़ के कारण गिर पड़े।
सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्हें उठाया और कार में बैठने में मदद की।
विजय रविवार रात मलेशिया से लौटे थे, जहां उन्होंने ‘जननायक’ फिल्म के ऑडियो रिलीज कार्यक्रम में भाग लिया था।
कुछ टीवी चैनलों पर प्रसारित दृश्यों के अनुसार, विजय के काफिले की एक कार हवाई अड्डा परिसर में मामूली हादसे का शिकार हो गई। हालांकि, अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
