मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) टेलीविजन अभिनेता सिद्धांत सूर्यवंशी की उनके परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शनिवार को मुंबई के सांताक्रूज शवदाहगृह में अंत्येष्टि की गई।
सूर्यवंशी (46) का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को निधन हो गया था। उन्होंने ‘कस्तूरी जिंदगी की’ और ‘जिद्दी दिल माने ना’ जैसे टीवी कार्यक्रम में अभिनय किया था। उनकी अंत्येष्टि मुंबई के उपनगर स्थित सांताक्रूज विद्युत शवदाहगृह में आज दोपहर डेढ़ बजे की गई।
उनके परिवार में मॉडल के पेशे से जुड़ी उनकी पत्नी अलीसा राउत और पहली शादी से एक बेटी है। उन्होंने 2017 में राउत से शादी की थी। राउत का भी अपनी पहली शादी से एक बेटा है।
भाषा
सुभाष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
