scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेश'अंग्रेजों के दोस्त थे सावरकर,' राहुल के हाथ में हाथ डाल निकले महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी

‘अंग्रेजों के दोस्त थे सावरकर,’ राहुल के हाथ में हाथ डाल निकले महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल महाराष्ट्र से गुजर रही है. इस दौरान राहुल गांधी का साथ देने के लिए महात्मा गांधी के परपोते भी इससे जुड़े.

Text Size:

नई दिल्ली: महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी का भी सावरकर पर बड़ा बयान आया है. तुषार गांधी ने कहा, ‘यह सच है कि वीर सावरकर अंग्रेजों के दोस्त थे. उन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी थी ताकि वो जेल से बाहर आ सकें. यह कोई व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से लिया हुआ ज्ञान नहीं है. इतिहास में इसके सबूत दर्ज है.’

बढ़ता जा रहा है विवाद 

गुरुवार को राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में भारत जोड़ों यात्रा के दौरान आदिवासी समुदाय की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि एक तरफ बिरसा मुंडा जैसी महान शख्सियत हैं, जो अंग्रेजों के सामने कभी नहीं झुके तो दूसरी तरफ सावरकर हैं, जिन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी थी.

राहुल गांधी ने कहा, ‘वीर सावरकर जी ने अंग्रेजों को पत्र लिखकर कहा कि मैं आपके सबसे आज्ञाकारी सेवक बने रहने की विनती करता हूं. उन्होंने अंग्रेजों की मदद की. उन्होंने  महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं को धोखा दिया.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसके बाद वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. रंजीत सावरकर ने कहा, ‘यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया है. कांग्रेस पहले भी सावरकर का अपमान कर चुकी है. मैंने फैसला लिया है कि मैं राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊंगा.’

उन्होंने कहा, ‘सावरकर का अपमान बार-बार किया जा रहा है, अब और नहीं सह सकते.’

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए तुषार गांधी

महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने 18 नवंबर शुक्रवार की सुबह महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के शेगांव में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी के साथ शामिल हुए और कांग्रेस ने उनकी भागीदारी को ‘ऐतिहासिक’ बताया.

उन्होंने कहा, ‘यात्राएं परंपरा का हिस्सा हैं, जिन्होंने वर्षों में कई क्रांतियों को जन्म दिया है. आज जब देश हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित किए गए ढांचे को खत्म किया जा रहा है, तो लोगों के लिए यह समझना महत्वपूर्ण हो जाता है कि हमने हार नहीं मानी है.’

उन्होंने पोस्ट में कहा था,‘मैं 18 तारीख को शेगांव में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होऊंगा. शेगांव मेरा जन्म स्थान भी है. मेरी मां जिस ट्रेन में सफर कर रही थीं, 1 डीएन. हावड़ा मेल वाया नागपुर, वह 17 जनवरी 1960 को शेगांव स्टेशन पर रुकी थी जब मेरा जन्म हुआ.’

महाराष्ट्र में लगे ‘माफीवीर’ के पोस्टर

शुक्रवार को महाराष्ट्र पुलिस ने स्वारगेट इलाके में स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर स्मारक में ‘माफीवीर’ लिखा बैनर चिपकाने के आरोप में महाराष्ट्र के पुणे से दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

स्वारगेट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक इंदुलकर के अनुसार ‘इन व्यक्तियों की पहचान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रूप में की गई है और धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र में शिवसेना कांग्रेस से नाराज

राहुल गांधी के बयान के बाद लगातार शिवसेना कांग्रेस से नाराजगी दिखा रही है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘वीर सावरकर पर ऐसा आरोप लगाना यह न महाराष्ट्र को और न शिवसेना को मंजूर है. महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता भी समर्थन नहीं करेंगे. यह मुद्दा लाने की जरूरत नहीं थी. इससे एमवीए में भी दरार आ सकती है.’

उन्होंने कहा, ‘हम 10 साल से उनको भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं, केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी वह उनको सम्मान क्यों नहीं दे रहे हैं? क्या उनका सावरकर प्रेम नकली हैं? बीजेपी और आरएसएस के लिए वह आदर्श पुरुष कभी नहीं रहे. उनका सावरकर प्रेम नकली है.’


यह भी पढ़ें: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी के साथ शामिल हुए, महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, कांग्रेस बोली-एतिहासिक क्षण


share & View comments