तिरुवनंतपुरम, सात जनवरी (भाषा) श्रीलंका की राजधानी में मंगलवार को खराब मौसम के कारण इस्तांबुल से कोलंबो जाने वाले एक विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भेजा गया।
तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के 10 सदस्यों सहित 299 यात्रियों को लेकर विमान सुबह छह बजकर 51 मिनट पर यहां हवाई अड्डे पर उतरा। यह विमान टर्किश एयरलाइंस का है।
अधिकारी ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं तथा मौसम साफ होने पर वे कोलंबो के लिए रवाना होंगे।
भाषा सुरभि अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.