scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशसुरंग हादसा: मप्र सरकार ने मृतकों के परिजन को चार लाख रुपए की सहायता की घोषणा की

सुरंग हादसा: मप्र सरकार ने मृतकों के परिजन को चार लाख रुपए की सहायता की घोषणा की

Text Size:

भोपाल, 14 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले में एक सुरंग में फंसने से दो मजदूरों की मौत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) डॉ राजेश राजोरा ने सोमवार को बताया कि 28 घंटे तक चले व्यापक बचाव अभियान के बावजूद गोरेलाल कोल (30) और रवि मसालकर (26) को बचाया नहीं जा सका।

उन्होंने कहा कि शनिवार देर रात सुरंग में फंसे नौ श्रमिकों में से सात को बचा लिया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल का बचाव अभियान समाप्त हो गया है।

एक अधिकारी ने मुख्यमंत्री चौहान के हवाले से कहा, ‘‘ प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।’’

कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने बताया कि निर्माणाधीन सुरंग के मलबे से रविवार आधी रात के करीब दो मजदूरों के शव बरामद किए गए। शवों को जिला अस्पताल भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए सात श्रमिकों की हालत स्थिर है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल के करीब 450 किलोमीटर दूर कटनी जिले में शनिवार देर रात बरगी बांध नहर परियोजना की सुरंग धंसने से उसमें नौ मजदूर फंस गए थे।

भाषा दिमो शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments