नई दिल्ली: एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, वरिष्ठ नौकरशाह तुहिन कांत पाण्डेय को शनिवार को नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया.
ओडिशा काडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पाण्डेय वर्तमान में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव हैं.
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पाण्डेय को वित्त सचिव के रूप में नामित करने को मंजूरी दे दी है. पिछले महीने कैबिनेट सचिव के रूप में टी वी सोमनाथन की नियुक्ति के बाद यह पद रिक्त हुआ था. परंपरा के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ सचिव को वित्त सचिव के रूप में नामित किया जाता है.
यह भी पढ़ेंः लापता CBI वकील: आरजी कर बलात्कार-हत्या के आरोपी को कैसे लगभग ज़मानत मिल जाती