scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशटीटीडी अध्यक्ष ने तिरुपति मंदिर में अनियमितताओं की एसीबी से जांच कराने की मांग की

टीटीडी अध्यक्ष ने तिरुपति मंदिर में अनियमितताओं की एसीबी से जांच कराने की मांग की

Text Size:

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 19 अप्रैल (भाषा) तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष बी आर नायडू ने शनिवार को कहा कि वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से पिछले पांच वर्षों में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर (तिरुपति मंदिर) में हुई सभी कथित अनियमितताओं की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से जांच कराने की मांग करेंगे।

उनकी टिप्पणी टीटीडी के पूर्व अध्यक्ष और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता बी करुणाकर रेड्डी द्वारा लगाए गए आरोपों के मद्देनजर आई है कि पिछले तीन महीनों में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की गोशाला में ‘‘लापरवाही’’ के कारण 100 से अधिक गायों की मौत हुई है।

बी आर नायडू ने गोशाला के दौरे के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के लौटते ही हम पिछले पांच वर्षों में हुई सभी अनियमितताओं की एसीबी जांच का अनुरोध करते हुए एक ज्ञापन सौंपेंगे।’’

बीआर नायडू ने हालांकि यह नहीं बताया कि कितनी गायों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि टीटीडी जांच में पता चला है कि अधिकतर मौतें साहीवाल गायों के झुंड में हुई थीं।

बीआर नायडू ने बताया कि तीन भक्तों ने 500 साहीवाल गायें दान की थीं, जिन्हें राजस्थान से लाया गया था।

इससे पहले टीटीडी की कार्यकारी अधिकारी (ईओ) जे श्यामल राव ने बताया था कि वृद्धावस्था और बीमारी के कारण हर महीने औसतन 15 गायें मर जाती हैं।

ईओ ने बताया कि 2024 में 179 गायों की मौत हुई थी। उन्होंने जानकारी दी कि 2025 में जनवरी से मार्च तक 43 गायों की वृद्धावस्था और बीमारी के कारण मौत हुई, लेकिन इस बीच 59 गोवंश का जन्म भी हुआ।

टीटीडी अध्यक्ष के अनुसार, कुछ लोग जानबूझकर मुख्यधारा और सोशल मीडिया के माध्यम से मंदिर प्रशासन के खिलाफ ‘झूठा अभियान’ चला रहे हैं।

उन्होंने इन आरोपों का खंडन करते हुए पिछली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान गायों के लिए चारा उपलब्ध कराने में भी विफल रही।

बी आर नायडू ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार ने) ओंगोल में दान की गई गायों को बेच दिया और अब वे तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) सरकार के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं। भगवान पाप करने वालों को दंड देंगे।’’

गौशाला में गायों की कथित तौर पर मौत होने के सिलसिले में कुछ लोगों द्वारा जनहित याचिका दायर करने की धमकी दिये जाने को रेखांकित करते हुए नायडू ने कहा कि वह ऐसी कार्रवाइयों का स्वागत करते हैं, बशर्ते जनहित याचिकाओं में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के पांच साल के शासन के दौरान टीटीडी कोष के कथित दुरुपयोग के बारे में शिकायतें भी शामिल हों।

उन्होंने ऐसी कानूनी कार्यवाही में पूर्ण सहयोग का वादा किया और कहा कि राज्य में तेदेपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तहत पिछले 10 महीनों के दौरान टीटीडी में ‘‘कोई अनियमितता’’ नहीं हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘धमकियां देना और ध्यान भटकाने वाली राजनीति करना अनुचित है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।’’

बीआर नायडू ने इसके अलावा एक समिति गठित करने का वादा किया, जिसे गुणवत्तापूर्ण चारा की आपूर्ति और गोवंश के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

इस बीच, करुणाकर रेड्डी ने टीटीडी में कथित गायों की मौतों की गहन जांच की मांग की। रेड्डी ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और उन्हें किसी धमकी का डर नहीं है।

भाषा धीरज वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments