मेदिनीनगर, 29 जून (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में देर रात पुलिस के एक विशेष दल ने 14 वर्षों से फरार प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के एक 61 वर्षीय उग्रवादी को गिरफ्तार किया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी तब हुई जब मनातू थानान्तर्गत पाठकपगार गांव में फरार उग्रवादी रहमतुल्ला अंसारी अपने परिवार से मिलने आया था । उन्होंने बताया कि इस मुलाकात की सूचना पुलिस को पहले से ही थी, लिहाजा आधीरात उसे छापामारी कर के पकङ लिया गया ।
इस बारे में मनातू थाने के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के विरुद्ध पहली बार 31 अगस्त 2008 को मनातू पुलिस थाने में हत्या समेत अन्य कांडों के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और वह तभी से फरार था ।
उन्होंने बताया कि फिलहाल अंसारी से पूछताछ हो रही है जिससे पुलिस को अन्य उग्रवादी घटनाओं के संबंध में तथा उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है।
भाषा सं इन्दु मनीषा रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
