नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने शनिवार को कहा कि इस्लामाबाद पर भरोसा करना ‘‘ग्रेनेड से हाथ मिलाने’’ जैसा है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान द्वारा जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताए जाने के बावजूद श्रीनगर में विस्फोटों की आवाज सुनी गईं।
सरकारी सूत्रों ने शनिवार रात बताया कि पाकिस्तान ने जमीन, वायु और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल रोकने के लिए दोपहर में बनी द्विपक्षीय सहमति का उल्लंघन किया है।
राज्यसभा सदस्य देवड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जब दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी सिंडिकेट सिर्फ लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद न होकर, खुद पाकिस्तान सरकार है, तो संघर्षविराम का कोई मतलब नहीं है।’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान पर भरोसा करना ‘ग्रेनेड’ से हाथ मिलाने जैसा है।
इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान और भारत के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी रोकने पर सहमति जताई थी।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.