scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशइस्लामिक आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत अमेरिका एकजुट: ट्रंप

इस्लामिक आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत अमेरिका एकजुट: ट्रंप

एनआरजी स्टेडियम में रविवार रात 9.40 जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. वैसे ही पूरा स्टेडियम मोदी मोदी के नारे से गूंज उठा.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिका के ह्यूस्टन शहर के एनआरजी स्टेडियम में रविवार रात 9.40 जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. वैसे ही पूरा स्टेडियम मोदी मोदी के नारे से गूंज उठा. पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि की अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप किसी परिचय के मोहताज नहीं है. दुनिया के लोग ट्रंप के शब्द-शब्द को फॉलो करते हैं. मुझे ट्रंप में हमेशा अपनापन दिखता है. उन्होंने कहा कि ‘अब की बारी ट्रंप सरकार’.

अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वहीं पीएम को भारी बहुमत से जीत की बधाई दी. ट्रंप ने कहा कि हम यहां साझा सपनों और बेहतर भविष्य का उत्सव मनाने आए है. उन्होंने भारतीय समुदाय का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका के लिए बहुत कुछ किया है.

ट्रंप ने कहा कि ट्रंप से अच्छा राष्ट्रपति कोई नहीं हुआ है भारत के लिए और पीएम मोदी यह बात जानते है. 300 मिलियन लोगों को भारत ने गरीबी से उबारा है. भारत और अमेरिका लालफीताशाही खत्म कर रहे है. ट्रंप ने कहा कि 6 मिलियन नई नौकरियों का सृजन मेरे शासन में हुआ है. 51 वर्षों में अमेरिका में बेरोजगारी सबसे निचले स्तर पर पहुंची है.

सीमा सुरक्षा के लिए दोनों देश साथ काम करेंगे. अमेरिका और भारत में नई रक्षा साझेदारी होगी. भारत के साथ अंतरिक्ष में सहयोग ओर बढ़ाएंगे. इस्लामिक आतंकवाद से लड़ने के लिए हम एकजुट है.

हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे ट्रंप का स्वागत भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया.

जैसे ही पीएम पहुंचे वहां लोगों ने मोदी मोदी नारे लगाकर उनका स्वागत किया. एनआरजी स्टेडियम में 50 हजार लोग पीएम मोदी का संबोधन सुनने पहुंचे है.

कार्यक्रम में शामिल होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ह्यूस्टन में अपने दोस्त के साथ रहूंगा. आज का दिन टेक्सास के लिए बहुत ही शानदार होगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति के ट्वीट के जवाब में मोदी ने कहा यह निश्चित रूप से बड़ा दिन होगा. जल्द ही मुलाकात का इंतजार है.

पीएम मोदी के रविवार रात को होने वाले कार्यक्रम में 50 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है. इस अवसर पर राष्ट्रपति ट्रंप भारत के रिश्तों पर आधारित भाषण दें सकते है. हाउडी मोदी कार्यक्रम का हिंदी, अंग्रेजी और स्पैनिश भाषा में देखा जा सकता है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के अमेरिका दौरे पर शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचे हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की शुरुआत 90 मिनट के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी. इसमें करीब 400 कलाकार और समुदाय के लोग अपनी प्रस्तुती देंगे. यह कार्यक्रम भारत और अमेरिका के मजबूत संबंध पर आधारित होगा. यह पहली दफा होगा है कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एक साथ 50 हजार से ज्यादा भारतीय और अमेरिकी को कार्यक्रम के एक सत्र ‘साझा स्वप्न, बेहतर भविष्य’ को एक मंच से संबोधित करेंगे.

हाउडी मोदी कार्यक्रम समारोह फुटबाल स्टेडियम में होने जा रहा है. यह अमेरिका के सबसे बड़े पेशेवर फुटबॉल स्टेडियम में से एक है. इसका आयोजन एनजीओ टेक्सास इंडिया फोरम (टीआईएफ) कर रहा है. पीएम मोादी गांधी संग्रहालय का शिलान्यास भी करेंगे. वहीं ह्यूस्टन में गुजराती समाज के कार्यक्रम स्थल और श्री सिद्धि विनायक मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे.

‘हाउडी मोदी’ में राष्ट्रगान गाएगा भारतीय मूल का किशोर

एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा 16 वर्षीय भारतीय मूल का एक किशोर रविवार को ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रगान गाएगा और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्साहित है. हमेशा व्हीलचेयर पर रहने वाले स्पर्श शाह ने अपनी हालत को अपनी रचनात्मकता के रास्ते में नहीं आने दिया. अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले शाह एक रैपर, गायक, गीतकार और प्रेरणादायक वक्ता हैं. उनका जन्म आस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा रोग के साथ हुआ.इस बीमारी में हड्डियां बेहद कमजोर होती हैं और आसानी से टूट जाती हैं.

शाह अगला प्रसिद्ध विदेशी संगीतकार एमिनेम बनने की चाहत रखते हैं और एक अरब लोगों के सामने परफॉर्म करना चाहते हैं.शाह ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाने को लेकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को लेकर उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, ‘इतने सारे लोगों के सामने राष्ट्रगान गाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं राष्ट्रगान जन गण मन गाने के लिए उत्साहित हूं. मैंने पहली मोदीजी को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में देखा था, मैं उनसे मिलना चाहता था, लेकिन मैं उन्हें केवल टीवी पर देख सका था.’

उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन ईश्वर की कृपा से मैं उनसे मिलने जा रहा हूं, और मैं राष्ट्रगान गाने के लिए उत्साहित हूं.’

प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने का किया समर्थन

ह्यूस्टन में रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री के बहुप्रतीक्षित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम से पहले मोदी ने कश्मीरी पंडित समुदाय के 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.जीकेपीडी ने अमेरिका के सिविल सोसाइटी के सदस्यों और समुदाय के संगठनात्मक प्रमुखों के एक समूह की अगुवाई की. उन्होंने पीएम मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा.

पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान कहा कि कश्मीरी पंडितों ने एक समुदाय के रूप में जो दर्द झेला हैं, उसे वह समझते है.

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को साहसिक बताते हुए संगठन के अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक, सुरिंदर कौल ने आशा व्यक्त की कि लंबे समय से चली आ रही न्याय की मांग और घाटी में एक सुरक्षित और स्थायी मातृभूमि की मांग पूरी होगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑयल सेक्टर के 16 सीईओ से वार्ता की

ह्यूस्टन आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सबसे पहले तेल सेक्टर के 16 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर सार्थक वार्ता की.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत-अमेरिका मित्रता को और सशक्त करते हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे पहला कार्यक्रम ऊर्जा सेक्टर के सीईओज से मुलाकात करना है. भारत और अमेरिका इस क्षेत्र में विविधता पूर्ण सहयोग चाहते हैं.’

मोदी के साथ अमेरिका की जिन प्रमुख कंपनियों के सीईओ ने वार्ता की, उनमें बेकर हग्स, बीपी, चेनीर इनर्जी, डोमीनियन इनर्जी, इमरसन इलेक्ट्रिक कंपनी, एक्सनमोबिल, पेरट ग्रुप एंड हिलवुड, आईएचएस मार्किट, ल्योंडेलबासेल इंडस्ट्रीज, मैकडेरमट, स्क्लंबर्गर, टेल्यूरियन, टोटल, एयर प्रोडक्ट्स, विनमार इंटरनेशनल और वेस्टलेक केमिकल्स हैं.

इससे इतर भारत की पेट्रोनेट एलएनजी ने अमेरिका की तरलीकृत प्राकृति गैस (एलएनजी) डेवलपर टेल्यूरियन इंक से 50 लाख टन एलएनजी के लिए लूसियाना में स्थित एक सहायक कंपनी ड्रिफ्टवुड होल्डिंस में इक्विटी इनवेस्टमेंट के माध्यम से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ह्यूस्टन में ऊर्जा क्षेत्र के शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ राउंडटेबल वार्ता की.

उन्होंने कहा, ‘वार्ता में ऊर्जा सुरक्षा के लिए साथ काम करने और भारत तथा अमेरिका के बीच आपसी निवेश संभावनाओं का प्रसार करने पर फोकस रहा.’

ह्यूस्टन अमेरिका की तेल और गैस राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है. भारत और अमेरिका ने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए पिछले साल अमेरिका-इंडिया स्ट्रेटेजिक इनर्जी पार्टनरशिप पर हस्ताक्षर किए थे.

अमेरिका ने 2017 में भारत को क्रूड ऑयल बेचना शुरू किया था, और एक प्रमुख स्रोत बन रहा है. अमेरिका से आपूर्ति वित्त वर्ष 2018-19 में चार गुनी से ज्यादा बढ़कर 64 लाख टन हो चुकी है. अमेरिका से आपूर्ति के पहले सत्र वित्त वर्ष 2017-18 में सिर्फ 14 लाख टन आपूर्ति हुई थी. भारत ने नवंबर 2018 से मई 2019 तक अमेरिका से प्रतिदिन 1,84,000 बैरल तेल प्रतिदिन खरीदा है.

यूएनजीए सत्र में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंचे इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र में भाग लेने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक सहित अन्य गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक सप्ताह के दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी, अमेरिका के लिए पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद खान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को उनका स्वागत किया.

खान के दौरे का मुख्य आकर्षण 27 सितंबर को यूएनजीए में होने वाला उनका पहला संबोधन है, जो जम्मू एवं कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण और रुख तथा उसके वर्तमान मानवाधिकारों और संबंधित आयामों पर केंद्रित होगा.

खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्त संबंधी मामलों के सलाहकार हफीज शेख और प्रवासी पाकिस्तानियों के लिए विशेष सहायक अब्बास बुखारी भी गए हैं.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ )

share & View comments