scorecardresearch
Thursday, 12 September, 2024
होमदेशट्रंप की यात्रा से अंतर्राष्ट्रीय अहमियत मिलने से अहमदाबाद में 'छोटे गणतंत्र दिवस’ जैसा नजारा

ट्रंप की यात्रा से अंतर्राष्ट्रीय अहमियत मिलने से अहमदाबाद में ‘छोटे गणतंत्र दिवस’ जैसा नजारा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले अहमदाबाद के लोग जश्न में सड़कों पर उतरे और उनके सम्मान में आयोजित इंडिया रोड शो भी देखे.

Text Size:

अहमदाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शहर में आने और इसे उनके अपने पहले पड़ाव के रूप में चुने जाने से अहमदाबाद ने खुद को बड़े स्तर पर कुछ ‘मिनी रिपब्लिक डे’ जैसे जश्न में डूबो दिया है.

राजेश ठाकुर ने गर्व से कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ यहां आया हूं क्योंकि हमें लगता है कि यह जीवन भर का मौका है’. वह जो कि मोटेरा स्टेडियम जो कि गेट पर लगाए गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे की विशालकाय तस्वीरें देखने आए थे, जिस पर ‘नमस्ते ट्रंप’ लिखा हुआ है.

ठाकुर के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा, भले ही कुछ घंटों के लिए हो, शहर की यातायात और स्वच्छता समस्याओं के संबंध में कुछ लंबे समय से लंबित मुद्दों के लिए फायदेमंद होगी.

इंडिया रोड शो की योजना गणतंत्र दिवस समारोह की तर्ज पर बनाई गई है, जहां गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक के विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नृत्य प्रदर्शनों का प्रदर्शन किया जा रहा है.

52 वर्षीय मेहुल जानी के अनुसार, वह उन ‘भाग्यशाली’ लोगों में से एक हैं, जो मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले ‘नमस्ते ट्रम्प’ के भव्य कार्यक्रम के लिए टिकट पा सके हैं.

जानी ने दिप्रिंट को बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी के लिए धन्यवाद कि अहमदाबाद अब अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर है. अमेरिकी राष्ट्रपति की यह यात्रा का यहां के लोगों के कल्याण के लिए लंबा असर डालेगी. मैं अपने दो पसंदीदा नेताओं – ट्रम्प और मोदी – को मंच पर देखने के लिए शो को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी अंतिम दिशा-निर्देश के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार सुबह अहमदाबाद में उतरेंगे और सीधे साबरमती आश्रम जाएंगे. उसके बाद दोनों नेता मेगा पब्लिक रैली – नमस्ते ट्रम्प को संबोधित करेंगे, जबकि रास्ते में गणमान्य लोग इंडिया रोड शो का आनंद लेंगे ‘

share & View comments