scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ के दुर्ग में ट्रक फ्लाईओवर से गिरा, चार लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ट्रक फ्लाईओवर से गिरा, चार लोगों की मौत

Text Size:

दुर्ग, चार मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार तड़के एक ट्रक के फ्लाईओवर से गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र के तहत ग्रीन चौक के निकट एक ट्रक के फ्लाईओवर से गिरने से ट्रक में सवार चार लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि एक ट्रक दुर्ग से धमधा के लिए जा रहा था कि इसी दौरान मोहन नगर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराकर वाहन नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि हादसे में पड़ोसी बालोद जिले के निवासी ट्रक चालक महेश वारले, तौसीफ खान (26), साहिल खान (23) और दुर्ग के निवासी मोहम्मद अमन (26) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। बाद में पुलिस दल ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को ट्रक से चालक का शव निकालने के लिए गैस कटर से वाहन को काटना पड़ा।

उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना वाहन चालक की कथित लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं संजीव

देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments