नोएडा (उप्र), चार मार्च (भाषा) नोएडा के थाना फेस- वन क्षेत्र के चिल्ला बॉर्डर के पास एक छोटे ट्रक में आग लग गई,जिससे ट्रक जल कर खाक हो गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डीएनडी बॉर्डर से चिल्ला बॉर्डर की ओर जाने वाले रास्ते पर एक छोटे ट्रक में बीती रात अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि आग से ट्रक पूरी तरह से जल गया, चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय सड़क पर भारी यातायात था और वहां जाम लग गया था।
भाषा सं
शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.