scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशटीआरएस ने प्रभाकर रेड्डी को मुनुगोड़े विधानसभा उपचुनाव में उउम्मीदवार बनाया

टीआरएस ने प्रभाकर रेड्डी को मुनुगोड़े विधानसभा उपचुनाव में उउम्मीदवार बनाया

Text Size:

हैदराबाद, सात अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सर्वे रिपोर्ट, कार्यकर्ताओं के साथ लगाव और क्षेत्र में जमीनी पकड़ के आधार पर रेड्डी को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।

कांग्रेस विधायक कोमातीरेड्डी राज गोपाल रेड्डी के दो अगस्त को पद से इस्तीफा देने के बाद मुनुगोड़े में उपचुनाव जरूरी हो गया था। कोमातीरेड्डी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे और अब वह भाजपा के उम्मीदवार के रूप में ही चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस ने उपचुनाव में पलवई सरवंती को मैदान में उतारने का फैसला किया है।

टीआरएस के महासचिव के केशव राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि फिलहाल उनकी पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति ही है।

टीआरएस का नाम भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) किए जाने संबंधी प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग द्वारा मंजूरी मिलने के बाद ही इस संदर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया जाएगा।

पार्टी अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव ने बुधवार को घोषणा की थी कि पार्टी की आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से टीआरएस का नाम बदलकर बीआरएस करने का संकल्प लिया गया है।

टीआरएस के वरिष्ठ नेता और तेलंगाना योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष बी विनोद कुमार ने बृहस्पतिवार को नाम बदलने संबंधी संकल्प की प्रतियां निर्वाचन आयोग में सौंपी थी।

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को तेलंगाना के मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र सहित विभिन्न राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की थी।

उपचुनाव के लिए अधिसूचना सात अक्टूबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर होगी। सभी सीटों पर मतगणना छह नवंबर को की जाएगी।

भाषा

ब्रजेन्द्र पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments