scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशत्रिपुरा की भाजपा सरकार ने आदिवासी प्रमुखों का मानदेय दोगुने से भी अधिक करने की घोषणा की

त्रिपुरा की भाजपा सरकार ने आदिवासी प्रमुखों का मानदेय दोगुने से भी अधिक करने की घोषणा की

Text Size:

अगरतला, एक अगस्त (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने प्रधान समाजपतियों या आदिवासी मुखियाओं के मासिक मानदेय को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये करने की घोषणा की।

राज्य में 19 मान्यता प्राप्त जनजातियां हैं जिनके मुखिया, 20 प्रधान समाजपति हैं। जमातिया जनजाति में दो प्रधान समाजपति हैं।

साहा ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘जमीनी स्तर पर जनजातीय नेतृत्व को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत, राज्य मंत्रिमंडल ने प्रधान समाजपतियों के मानदेय से जुड़ी मौजूदा नीति में महत्वपूर्ण संशोधनों को मंजूरी दे दी है।’

उन्होंने कहा, ‘मंत्रिमंडल ने प्रधान समाजपतियों के मासिक मानदेय को मौजूदा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रति माह करने को मंजूरी दे दी है।’

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments