scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशत्रिपुरा : ड्रोन सर्वेक्षण दल पर हमला करने के आरोप में दो गिरफ्तार

त्रिपुरा : ड्रोन सर्वेक्षण दल पर हमला करने के आरोप में दो गिरफ्तार

Text Size:

अगरतला, 24 अगस्त (भाषा) त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में अगर बागानों का ड्रोन से सर्वेक्षण करने गए एक सरकारी दल पर हमले के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक दल को वन विभाग के सहयोग से जिले के ईरानी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रीनाथपुर क्षेत्र में अगर बागान का ड्रोन से सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

कैलाशहर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जयंत कर्मकार ने बताया, “ 22 अगस्त को सर्वेक्षण दल के दो सदस्य श्रीनाथपुर गए और अगर बागानों पर सर्वेक्षण शुरू किया। अचानक, अब्दुल सकुर और अब्दुल हलीम नामक दो युवक वहां पहुंचे और सर्वेक्षण रोकने को कहा, क्योंकि उनके मुताबिक ड्रोन नहा रही महिलाओं की तस्वीरें भी रिकॉर्ड कर रहा था। इसके कारण सर्वेक्षण दल के साथ हाथापाई हुई।’’

शिकायत में सर्वेक्षण दल ने आरोप लगाया था कि श्रीनाथपुर के दो युवकों ने ड्रोन को क्षतिग्रस्त कर दिया, साथ ही मेज और ‘कंट्रोल यूनिट’ भी तोड़ दी।

कर्मकार ने बताया, “प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और 23 अगस्त को स्थानीय अदालत में पेश किया। दोनों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।”

गिरफ्तार दोनों युवकों के पिता अब्दुल अजीज ने कहा कि सर्वेक्षण टीम के दो कर्मचारियों के खिलाफ महिलाओं की निजता भंग करने के मामले में विशेष तौर पर शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments