अगरतला, 20 जुलाई (भाषा) वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप दत्ता भौमिक का रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (नई दिल्ली) में निधन हो गया। वे फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे।
अगरतला में बंगाली दैनिक ‘दैनिक संवाद’ के समाचार संपादक दत्ता भौमिक 73 वर्ष के थे।
वह 70 के दशक के मध्य में इस समाचार पत्र से जुड़े और 1988 में इसके संपादकीय प्रमुख बने।
मुख्यमंत्री माणिक साहा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
साहा ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर लिखा, ‘दैनिक संवाद के समाचार संपादक प्रदीप दत्ता भौमिक के निधन से मुझे गहरा सदमा लगा है। पिछले तीन महीनों से वह नयी दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे। मैं उनसे नियमित संपर्क में था। आज अपराह्न करीब 3:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।’
उन्होंने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’
दत्ता भौमिक के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।
भाजपा सांसद बिप्लब कुमार देब ने कहा, ‘दैनिक संवाद के समाचार संपादक प्रदीप दत्ता भौमिक के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने भी वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त किया।
रॉय बर्मन ने कहा, ‘उनके निधन से त्रिपुरा के मीडिया जगत में एक शून्य पैदा हो गया है क्योंकि वह पिछले पांच दशकों से इस पेशे से जुड़े थे और पूर्वोत्तर राज्य में कई सामाजिक और राजनीतिक बदलावों के साक्षी रहे थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.