scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशत्रिपुरा चुनाव बाद हिंसा : माकपा, भाकपा और कांग्रेस ने तथ्यान्वेषी दल का गठन किया

त्रिपुरा चुनाव बाद हिंसा : माकपा, भाकपा और कांग्रेस ने तथ्यान्वेषी दल का गठन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) त्रिपुरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा के तथ्यों का पता लगाने के लिए आठ सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल राज्य का दौरा करेगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) सांसद बिनॉय विश्वम ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस टीम में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भाकपा और कांग्रेस के नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि तथ्यान्वेषी दल 12 मार्च तक राज्य में रहेगा और रिपोर्ट सौंपेगा और इस मुद्दे को 13 मार्च से शुरू हो रहे संसद के सत्र में उठाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह दल हिंसा प्रभावित परिवारों से मिलेगा और दल के राज्यपाल से भी मुलाकात करने की उम्मीद है।

प्रतिनिधिमंडल में माकपा के इलामारम करीम, पी आर नटराजन, बिकास रंजन भट्टाचार्य और एए रहीम, भाकपा के बिनॉय विश्वम और कांग्रेस त्रिपुरा प्रभारी अजय कुमार के अलावा उसके दो सांसद शामिल होंगे।

भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम ने कहा कि पार्टी त्रिपुरा में तथ्यान्वेषी दल भेजेगी।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments