अगरतला, 24 मई (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को कहा कि भविष्य में राज्य के विकास के लिए एक रणनीतिक रूपरेखा तैयार की गई है।
दिल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद की 10वीं बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष एक विस्तृत योजना बनाई गई थी।
उन्होंने कहा कि इसमें नीति आयोग, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, शैक्षणिक संस्थानों, विशेषज्ञ सलाहकारों, उद्योग और व्यापार जगत के नेताओं, प्रतिष्ठित नागरिकों और सरकारी अधिकारियों के परामर्श शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 20 औद्योगिक एस्टेट विकसित कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘विनिर्माण और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए हमारे पास त्रिपुरा औद्योगिक निवेश नीति 2024 है। हमने व्यापार सुधार कार्य योजना 2024 के तहत अनिवार्य सभी 387 व्यापार सुधारों को लागू किया है।’’
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा को रबर, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, डेटा सेंटर, आतिथ्य, व्यापार और वाणिज्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त निवेश प्राप्त हो रहा है।
भाषा देवेंद्र धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.