scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशत्रिपुरा सरकार राज्य में स्थापित करेगी फिल्म संस्थान : सुशांत चौधरी

त्रिपुरा सरकार राज्य में स्थापित करेगी फिल्म संस्थान : सुशांत चौधरी

Text Size:

अगरतला, 23 फरवरी (भाषा) त्रिपुरा सरकार कोलकाता में स्थित सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के सहयोग से राज्य में एक फिल्म संस्थान की स्थापना करेगी। त्रिपुरा के सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुशांत चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि फिल्म संस्थान स्थापित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है क्योंकि इस वर्ष बजट में उसके लिए 5.75 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा।

सुशांत चौधरी ने राजधानी अगरतला में आयोजित दूसरे बांग्लादेश फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कहा कि इस बहुप्रतीक्षित योजना को आगे बढ़ाने के लिए उनके विभाग की एक टीम कोलकाता का दौरा करेगी।

उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सत्यजीत रे फिल्म संस्थान की एक टीम भी राज्य का दौरा करे ताकि फिल्म संस्थान बनाने की योजना में तेजी लाई जा सके।’

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments